अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरदारपुर जॉच अधिकारी नियुक्त

धार|कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरदारपुर को जॉच अधिकारी नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है तथा जॉच 30 दिवस में की जाकर प्रतिवेदन प्रेषित किए जाने के लिए निर्देशित किया है। विदित है कि थाना सरदारपुर में दिनांक 27 एवं 28 जुलाई 1999 के दरम्यान रात को आरक्षक श्यामसिंह एवं रंजित की ड्यूटी रात्री गस्त के दौरान आरक्षकों के साथ मारपीट की घटना हुई। साथ ही मारपीट कर रायफल नंबर 04,303, बोरबट्ट नंबर 112 बाडी नंबर 3 सी 0 लुट ले गए थे व आरक्षक श्यामसिंह की दिनांक 31 जुलाई 1999 को हुई, ईलाज के दौरान टी-चौथराम इन्दौर में मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जॉच में आरक्षक श्यामसिंह 699 की मृत्यु किस कारण हुई, उपचार के दौरान कोई अनियमितता तो नही पाई गई, क्या लूट में रायफल नंबर 04, 303 बोरबट्ट नंबर 112 बाडी नंबर 3 सी 0 लूट कर ले गए उसकी रिपोर्ट थाने में की गई, रायफल का पता लगाने हेतु पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की गई, अन्य बिन्दु जो जॉच के दौरान सामने आये तथा इस प्रकार की घटना को रोकने हेतु सुझाव इत्यादि बिन्दुओं पर जॉच किए जाने के लिए निर्देशित किया है। 

No comments:

Post a Comment