अभी तो राम मंदिर बनाना है-सिंहल
गुड़गांव| विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के संरक्षक अशोक सिंघल का गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार की रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालत बहुत नाजुक बताई गई। हालांकि, रविवार को सिंघल की हालत में सुधार हुआ। इस दौरान होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह और प्रवीण तोगड़िया जैसे नेता मुलाकात के लिए पहुंचे। इस दौरान सिंघल ने कहा कि, "मैं अभी ठीक हूं, मुझे कुछ नहीं हुआ। अभी तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाना है।" बता दें कि 89 साल के सिंघल पिछले कई दशकों से राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हुए हैं।अभी कैसी है तबीयत-,हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया, "रविवार सुबह उन्होंने अपनी आंखें खोली। तबीयत में सुधार होने पर कुछ लोगों को उनसे मिलने की इजाजत दी गई है। इससे पहले शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी अस्पताल जाकर उनका हाल जाना।
No comments:
Post a Comment