ईसागढ़ में विकास में विश्वास सम्मेलन आयोजित
अशोकनगर|ईसागढ़ के विकासखण्ड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विकास में विश्वास सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी जाटव उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राव राजकुमार सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री इच्छित गढपाले, जनपद सदस्य भोलाराम बैरागी, श्री रघुवीर सिंह यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री अमर सिंह यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धरम सिंह, श्री महादेव सिंह यादव, केशवराज जोशी, शिवकरण जाटव, पार्षद श्री भानू जैन, पंच, सरपंच, ग्रामीण एवं बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राव राजकुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को नई ऊचाईयों तक पहुचाने के लिए अनेकों विकास कार्य किये गये है। मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालकर उन्नत राज्यों की श्रेणी में शामिल कराया है। बिजली की समस्याओं का समाधान कराकर किसानों को दस घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़कों से जोडा गया है। ईसागढ में डिग्री कॉलेज संचालित हुआ है। नई तहसील नईसराय प्रारंभ हो गई है। विद्युत की समस्या के निराकरण हेतु 132 के.व्ही. सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गो एवं समाज के लोगों को लाभ मिला है।इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री भोलाराम ने कहा कि सरपंच सचिव यह सुनिश्चित करे कि उनके ग्राम पंचायत में समस्त घरों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण कराया जाये। साथ विभिन्न योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों का लाभ मिलें यह सुनिश्चित किया जाये।विधायक प्रतिनिधि श्री महेन्द्र सिंह शर्मा ने कहा कि विकास की कड़ी ग्राम पंचायत से शुरू होती है उस कड़ी को मजबूत करना हम सभी का दायित्व है। ग्राम पंचायतों में शौचालयों का निर्माण हो साथ ही उनका उपयोग भी लोग करे यह सुनिश्चित किया जाये।सम्मेलन में पूर्व पार्षद श्री शिवचरण, पार्षद श्री भानू जैन, जन प्रतिनिधि श्री रघुवीर सिंह यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री अमर सिंह यादव ने भी विकास कार्यों के संबंध मे विचार व्यक्त किये।
No comments:
Post a Comment