कालिदास समारोह का समापन संपन्न

उज्जैन 29 नवम्बर। अखिल भारतीय कालिदास का समापन समारोह आज 29 नवम्बर को शाम 4 बजे भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ।  अगले कालिदास समारोह का आयोजन 10 नवम्बर 2016 में प्रारंभ होगा।  समापन समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. पाण्डेय, संस्कृत आयोग के संस्कृत विद्वान एवं अध्यक्ष प्रो. सत्यव्रत शास्त्री, उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव गरीमामय कार्यक्रम में उपस्थित रहे।समापन समारोह में 22 नवम्बर से प्रारंभ हुए कालिदास समारोह में 29 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रस्तुति में भागीदारी करने वाले कलाकारों को पुरस्कारों एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। एक सप्ताह तक चले कालिदास समारोह में कालिदास के विभिन्न नाटकों का मंचन किया गया।  साथ ही देश के विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अद्भुद प्रस्तुति दी। इस दौरान भरत नाट्यं, नृत्य नाटिका, अभिज्ञानशाकुंतलम मालवी नाटक का मंचन किया गया। इसके अलावा शास्त्रिय संगीत में जयतीर्थ मेवुण्डी का गायन, बांसूरी, ध्रुपद, वायोलिन, भक्ति संगीत, तबलावादन और नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गई

No comments:

Post a Comment