मंत्री सुश्री मेहदेले ने बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस

पन्ना|देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस जिलेभर में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कई आयोजन करके पंडित नेहरू के व्यक्तित्व तथा कृतित्व को याद किया गया। सुश्रीकुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने बच्चों के बीच बाल दिवस मनाया। उन्होंने संकल्प चाइल्ड लाईन 1098 द्वारा आयोजित 5 दिवसीय बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस चाइल्ड लाईन के माध्यम से संकटग्रस्त बच्चों को तत्काल सहायता प्राप्त होगी। इसके माध्यम से संकटग्रस्त बच्चों के बचाव तथा पुर्नवास के बेहतर प्रयास होंगे।मंत्री सुश्री मेहदेले ने इस अवसर पर कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था। वे जहां भी जाते थे वहां बच्चों से सदैव संवाद करते थे। उनकी स्मृति को चिरस्थायी करने के लिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आधुनिक भारत के निर्माण में पंडित नेहरू का योगदान अतुलनीय है। इस अवसर पर बच्चों ने रोचक तथा मनोहारी बाल गीत प्रस्तुत किए। बच्चों ने मंत्री सुश्री मेहदेले को फ्रेण्डशिप बेंड बांधा। मंत्री जी ने सभी बच्चों को कापी, पेन तथा मिठाई का उपहार दिया। इस अवसर पर संकल्प चाइल्ड लाईन के संचालक विकास मिश्रा द्वारा शासन द्वारा प्रारंभ की गई चाइल्ड लाईन 1098 की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संकटग्रस्त बच्चों को इस हेल्पलाईन के माध्यम से 24 घण्टे सहायता उपलब्ध कराई जाती है। बाल कल्याण समिति के सहयोग से संकटग्रस्त बच्चों का बचाव तथा पुर्नवास किया जाता है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जनपद उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह यादव, श्री आशुतोष मेहदेले, श्री राजेश गौतम, श्री सुभांशु खरे जनप्रतिनिधिगण तथा बडी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment