प्रकरणो में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये शीघ्र निराकरण करें। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने शुक्रवार को रीवा के राजनिवास में कमिश्नर एस.के.पाल, कलेक्टर रीवा राहुल जैन, एस.डी.एम. मैहर सुरेश अग्रवाल, एस.डी.एम. अमरपाटन पी.सी.शाक्य एवं पूर्व विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी के साथ बैठक लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 के अमरपाटन और मैहर तहसील के भू-अर्जन संबंधी कार्यवाही की समीक्षा की। इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय भी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 में अमरपाटन और मैहर तहसील के किसानो की भूमि अधिग्रहण और अपीलीय प्रकरणो सप्लीमेन्टी अवार्ड के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर एस.के.पाल ने बताया कि मैहर तहसील के भू-अर्जन के 411 अपीलीय प्रकरण तथा अमरपाटन तहसील के 220 अपीलीय प्रकरण प्राप्त हुये है। जिनमें अमरपाटन के 220 प्रकरणो में सुनवाई की जा चुकी है। मैहर के 411 प्रकरणो में हाईकोर्ट से संबंधित 49 प्रकरण सुनवाई के लिये लंबित है। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने एस.डी.एम. मैहर और अमरपाटन को शीघ्रतापूर्वक अपना प्रतिवेदन कमिश्नर को भेजने के लिये निर्देशित किया। उन्होने कहा कि मुआवजा के प्रकरणो में सकारात्मक निराकरण करते हुये शीघ्रतापूर्वक प्रकरणो का निराकरण करें तथा जिन किसानो के भू-अर्जन के मुआवजा प्रकरण छूट गये है उन्हे सप्लीमेंन्टी अवार्ड संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम. एक हफ्ते में पारित करने के प्रयास करें। कमिश्नर रीवा संभाग के यहां सुनवाई मे लगे हुये प्रकरणो मे एस.डी.एम. अपनी रिपोर्ट शीघ्रतापूर्वक भेजे।
भू-अर्जन के अपीलीय प्रकरणो में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करें - राजेन्द्र शुक्ल
प्रकरणो में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये शीघ्र निराकरण करें। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने शुक्रवार को रीवा के राजनिवास में कमिश्नर एस.के.पाल, कलेक्टर रीवा राहुल जैन, एस.डी.एम. मैहर सुरेश अग्रवाल, एस.डी.एम. अमरपाटन पी.सी.शाक्य एवं पूर्व विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी के साथ बैठक लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 के अमरपाटन और मैहर तहसील के भू-अर्जन संबंधी कार्यवाही की समीक्षा की। इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय भी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 में अमरपाटन और मैहर तहसील के किसानो की भूमि अधिग्रहण और अपीलीय प्रकरणो सप्लीमेन्टी अवार्ड के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर एस.के.पाल ने बताया कि मैहर तहसील के भू-अर्जन के 411 अपीलीय प्रकरण तथा अमरपाटन तहसील के 220 अपीलीय प्रकरण प्राप्त हुये है। जिनमें अमरपाटन के 220 प्रकरणो में सुनवाई की जा चुकी है। मैहर के 411 प्रकरणो में हाईकोर्ट से संबंधित 49 प्रकरण सुनवाई के लिये लंबित है। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने एस.डी.एम. मैहर और अमरपाटन को शीघ्रतापूर्वक अपना प्रतिवेदन कमिश्नर को भेजने के लिये निर्देशित किया। उन्होने कहा कि मुआवजा के प्रकरणो में सकारात्मक निराकरण करते हुये शीघ्रतापूर्वक प्रकरणो का निराकरण करें तथा जिन किसानो के भू-अर्जन के मुआवजा प्रकरण छूट गये है उन्हे सप्लीमेंन्टी अवार्ड संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम. एक हफ्ते में पारित करने के प्रयास करें। कमिश्नर रीवा संभाग के यहां सुनवाई मे लगे हुये प्रकरणो मे एस.डी.एम. अपनी रिपोर्ट शीघ्रतापूर्वक भेजे।
Labels:
प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment