पेरिस हमलों जैसा खतरा ब्रिटेन पर भी: डेविड कैमरन

big terrorist threat on britainवाशिंगटन| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि पेरिस जैसा हमला ब्रिटेन पर भी हो सकता है। डाउनिंग स्ट्रीट में एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि खतरा तथाकथित इस्लामिक स्टेट के 'विकसित होने' और अधिक खतरनाक होने से है।उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में भी हमें ऐसा ही खतरा है। इस जहरीली विचारधारा का सफाया करने की कोशिशों को हम दोगुना कर देंगे।उन्होंने कहा कि बीती रात के हमलों को देखते हुए ब्रिटेन चरमपंथी विरोधी नीति की समीक्षा करेगा और जो पेरिस में हुआ है उससे सीखने की कोशिश करेगा। कैमरन ने इन हमलों को 'द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से फ्रांस में हुई सबसे हिंसक घटना' करार दिया।उन्होंने कहा कि ब्रिटेन फ्रांस के साथ दृढ़ और अडिग बनकर खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा, "चूंकि अभी पूरी तस्वीर साफ नहीं है इसलिए हमें कई ब्रितानियों के मारे जाने के लिए भी तैयार रहना होगा। हम ज़रूरतमंदों के लिए जो हो सकेगा, वह करेंगे।"

No comments:

Post a Comment