शौर्या दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

रायसेन|गांवों में जकड़े अंधविश्वास व कुरीतियों को दूर करने के लिए महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा गठित शौर्य दलों की अपनी एक अलग भूमिका है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय में मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण लेने वाले जिले में बाल विवाह रोकने, दहेज प्रथा बंद करने, घरेलू हिंसा खत्म करने तथा कन्या भ्रूण हत्या बंद करने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करेंगे।शौर्य दल गांवों में महिलाओं को हिंसामुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए काम करेगा। किशोरी बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया जाएगा। इसके लिए शौर्या दल के सदस्यों द्वारा महिला व बच्चों को कल्याण व संरक्षण से जुड़े विभिन्न कानूनों, कार्यक्रमों व शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा पीड़ित व्यक्ति को सहायता व्यवस्था सुनिश्चित करवाने में आवश्यक सहयोग किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे तथा जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुमन पिल्लई भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment