जिले के शिक्षकों का लिया जाएगा इम्तिहान-कलेक्टर

बेतूल|कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी. पाटील ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जिला प्रशासन सतत् प्रयासरत है। निरीक्षण के दौरान कुछ स्कूलों में शिक्षकों का शैक्षणिक ज्ञान काफी कमजोर पाया गया है। शीघ्र ही शिक्षकों की एक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कमजोर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बावजूद भी यदि शिक्षकों के शैक्षणिक ज्ञान में कमजोरी पाई जाती है तो ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। श्री पाटील शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित स्कूलों की अकादमिक गुणवत्ता सुधार कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन, भारत-भारती शिक्षा समिति के सचिव एवं सर्वशिक्षा अभियान की प्रदेश समिति के सदस्य श्री मोहन नागर सहित जिले के शिक्षाविद् एवं मैदानी शिक्षकीय अमला उपस्थित था। कलेक्टर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित न हो, इसके लिए शासन चिंतित है एवं शिक्षकों की अध्यापन पद्धति रूचिकर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि स्कूलों में बच्चों को मनोरंजनात्मक तरीके से अध्यापन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि बच्चों में स्कूल एवं शिक्षा के प्रति लगाव बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रतिभा पर्व एवं जिला स्तरीय गुणवत्ता आंकलन परीक्षण को भी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया है। आगामी जिला स्तरीय गुणवत्ता आंकलन परीक्षण में अन्य स्कूलों के मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को भेजा जाएगा। हमारे प्रयास होंगे कि शिक्षकों का अध्यापन का तरीका इस तरह का हो कि बच्चे सरकारी स्कूल छोड़कर निजी स्कूलों में न जाएं। इसके लिए शिक्षकों को अपने व्यवहार एवं पढ़ाई के तौर-तरीकों में परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी जरूरी है, इसके लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो शिक्षक स्कूलों की पढ़ाई छोड़कर कोचिंग जैसे कार्य कर रहे हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई शिक्षक ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनशिक्षक भी स्कूलों में पहुंचकर अध्यापन व्यवस्था देखें तथा लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करें। 

No comments:

Post a Comment