नेत्रदान - किसी के अंधकारमय जीवन को रौशनी करे प्रदान

 सिवनी|कलेक्टर भरत यादव के प्रयासों से सिवनी में हो रहे नवाचारों की कड़ी में तथा सामाजिक सेवा की ओर एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जिला चिकित्सालय में नेत्रदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, कई सामाजिक संस्थाओं जैसे लायंस क्लब एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों सहित आमनागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर सिवनी विधायक श्री दिनेश राय ने नेत्रहीनों की सेवा में नेत्रदान शिविर के आयोजन के लिये कलेक्टर सहित अन्य सभी सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मरने के पश्चात भी मानव शरीर किसी के काम आये ऐसा सभी को प्रयास करना चाहिये। सिवनी में आई बैंक स्थापित हो इसके लिये प्रयास किये जायेंगे।नपाध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है नेत्र मानव शरीर का अमूल्य अंग है नेत्रहीनों की पीड़ा को महसूस करते हुए नेत्रदान अवश्य करें। नेत्रदान के कारण किसी का अंधकारमय जीवन प्रकाशवान हो सकता है। इसके अलावा समाज में शारीरिक, आर्थिक तथा अन्य प्रकार से नि:शक्तजन एवं आभावग्रस्त लोगों की हर संभव मदद करना चाहिये।कलेक्टर  भरत यादव ने कहा कि नेत्रदान जीवन दान के समान ही महादान है एक व्यक्ति मृत्यु पश्चात अपनी दोनों आंखे दान कर छ: आंखों की रोशनी जागृत कर सकता है। सिवनी के जागरूक नागरिकों द्वारा इस क्षेत्र में भी ऐसा प्रयास किया जाना चाहिये जिससे समाज में एक संदेश जाये तथा अन्य जिले एवं प्रदेश के लोग भी प्रेरणा लेकर बढ़ चढ़ नेत्रदान करें। आज का नेत्रदान शिविर यही तक सीमित नहीं रहेगा। नेत्रदान की प्रक्रिया को सक्षम एवं वास्तविक बनाने के लिये कलेक्शन सेंटर प्रारंभ किया जायेगा जिसके लिये स्थानीय स्तर पर टीम गठित की जायेगी तथा संग्रहण हेतु सभी सुविधाओं की व्यवस्था अगले दो-तीन माह में कर दी जायेगी। फिलहाल सिवनी का कलेक्शन सेंटर जबलपुर आई बैंक से लिंक किया गया है। परन्तु प्रयास रहेगा कि सिवनी में ही आई बैंक स्थापित किया जाये। नेत्रदान शिविर अब नियमित रूप से लगाये जायेंगे तथा यह प्रयास रहेगा कि इस क्षेत्र में भी सिवनी रिकार्ड बनायें। नेत्रदान को वास्तविक बनाने के लिये आवश्यक है कि मृत्यु के पश्चात सही समय पर आंखों का दान हो तथा मृतक के वारिसों द्वारा सहमति दी जाये अत: नेत्रदान के समय ही अपने वारिसों को संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए जानकारी दी जाना चाहिये। श्री यादव ने कहा कि दृढ निश्चय और प्रयासों से सफलता जरूर मिलती है सभी परिस्थितियां धनात्मक होती है और कार्य संपन्न होते जाते हैं।  

No comments:

Post a Comment