टोक्यो। एक जापानी महिला ने अपने पति द्वारा शौचालय इस्तेमाल करने के बाद आई बदबू से नाराज होकर उस पर कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि एमी मामिया (29) ने अपने पति के चेहरे पर रसोईघर में इस्तेमाल होने वाले चाकू से हमला किया।उसे हत्या की कोशिश के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया। एमी कथित रूप से इस बात से नाराज थी कि उसका 34 वर्षीय पति जब शौचालय इस्तेमाल करके बाहर आया तो वहां से बहुत बदबू आ रही थी।जिजी प्रेस एवं अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमी का गुस्सा उस समय और ब़़ढ गया, जब उसका पति शौचालय इस्तेमाल करने के बाद 'अपने हाथ धोने से पहले' अपने तीन वर्षीय बेटे की शौचालय इस्तेमाल करने में मदद करने लगा।जिजी ने एमी के हवाले से कहा, 'शौचालय से इतनी दुर्गध आ रही थी कि बच्चा इसे इस्तेमाल भी नहीं कर सकता था।'बदबू आने पर पत्नी ने पति को मारा चाकू....
टोक्यो। एक जापानी महिला ने अपने पति द्वारा शौचालय इस्तेमाल करने के बाद आई बदबू से नाराज होकर उस पर कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि एमी मामिया (29) ने अपने पति के चेहरे पर रसोईघर में इस्तेमाल होने वाले चाकू से हमला किया।उसे हत्या की कोशिश के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया। एमी कथित रूप से इस बात से नाराज थी कि उसका 34 वर्षीय पति जब शौचालय इस्तेमाल करके बाहर आया तो वहां से बहुत बदबू आ रही थी।जिजी प्रेस एवं अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमी का गुस्सा उस समय और ब़़ढ गया, जब उसका पति शौचालय इस्तेमाल करने के बाद 'अपने हाथ धोने से पहले' अपने तीन वर्षीय बेटे की शौचालय इस्तेमाल करने में मदद करने लगा।जिजी ने एमी के हवाले से कहा, 'शौचालय से इतनी दुर्गध आ रही थी कि बच्चा इसे इस्तेमाल भी नहीं कर सकता था।'
Labels:
जरा हटके
Location:
Tokyo, Japan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment