आइएस -अमेरिका में 9/11 जैसे हमले करेगा

 लंदन। आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आइएस)ने अमेरिका में 9/11 जैसे हमले की धमकी दी है। साथ ही कहा है कि दुनिया में कहीं भी अमेरिकी सुरक्षित नहीं रहेंगे। 'वी विल बर्न अमेरिका' टाइटल के साथ 11 मिनट का वीडियो जारी कर आइएस ने यह धमकी दी है। उल्लेखनीय है कि अल कायदा ने 11 सितंबर 2001 में अमेरिका के वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला किया था जिसमें तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।आइएस द्वारा जारी वीडियो में आतंकी अंग्रेजी में कह रहे हैं, 'अल्लाह के कारण बहुत जल्द लोगों में फिर डर फैल जाएगा। अल्लाह की रहम से मुजाहिद्दीन पहले से भी ज्यादा ताकतवर हैं और उसके पास अब कई ज्यादा स्रोत हैं। इसी वजह से वह अमेरिका पर हमला कर सकेंगे।' यह पहला मौका नहीं है जब आइएस ने अमेरिका को चेतावनी दी है। जनवरी में आइएस आतंकियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का सिरकलम करने और अमेरिका को मुस्लिम प्रांत में बदलने की चेतावनी दी थी।

No comments:

Post a Comment