राफेल सौदा -स्वामी ने केंद्र को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने फ्रांस के साथ राफेल जेट सौदा करने पर केंद्र सरकार को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। उनका दावा है कि इस युद्धक विमान में कई खामियां हैं और यूपीए सरकार का किया यह सौदा जारी रखा तो यह फैसला देशहित में नहीं होगा।भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य स्वामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राफेल समझौते को आगे न बढ़ाने की अपील की। उनका कहना है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने यह सौदा किया था। फ्रांसीसी विमान राफेल जेट लिबिया और मिस्र में सबसे खराब विमान साबित हुआ था। उल्लेखनीय है कि मोदी फिलहाल फ्रांस दौरे पर हैं और फ्रांस के नेतृत्व से इस समझौते के विस्तार पर बात करेंगे।स्वामी ने राफेल का विरोध करने की वजह बताते हुए कहा कि इसमें कम ईंधन भरे जाने की क्षमता है। साथ ही इसकी क्षमता भी अच्छी नहीं इसलिए दुनिया में कोई भी देश इस विमान को नहीं ले रहा है। स्वामी ने कहा कि राफेल के पक्ष में फैसला लेने से भाजपा सरकार को शर्मिदगी उठानी पड़ेगी।स्वामी ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर मोदी अब भी इस समझौते को करते हैं तो उनके पास इसके खिलाफ अदालत में जनहित याचिका दायर करने के अलावा और कोई उपाय नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि दासौल्ट के साथ राफेल के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके कुछ देश अब पीछे हट चुके हैं।अगर कोई भी देश दासौल्ट से राफेल विमान नहीं खरीदेगा तो यह कंपनी दीवालिया हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2012 में पांच दावेदारों में से भारत ने राफेल को चुना था। यह सौदा करीब 10 अरब डॉलर का होने की उम्मीद थी लेकिन अब इसकी लागत 20 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकती है।

No comments:

Post a Comment