कोलकाता । हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष चुने गए जगमोहन डालमिया ने कहा कि वे ऑपरेशन क्लीनअप लेकर आए हैं। उनका एकमात्र मकसद क्रिकेट को साफ करना है। आईपीएल में भी गलत कामों को रोकना है, लेकिन वे जल्दबाजी में कोई कदम उठाना नहीं चाहते। बकौल डालमिया ने एक साक्षात्कार में कहा- क्रिकेट में बहुत गंदगी हो चुकी है। अब यह सब नहीं होना चाहिए। मैंने 12 अंक बनाए हैं, जिसने शुरुआत करना है। ये लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े हैं। धीरे-धीरे अमल होगा।भगवान ने मुझे एक और मौका दिया है। मैं इसका पूरा फायदा उठाऊंगा। उन्होंने कहा-पहले आईपीएल की सफाई होनी चाहिए। छुपाने के लिए कुछ नहीं है। स्पॉट फिक्सिंग का मामला कार्यकारी समिति के पास है। जस्टिस मुकुल मुद्गल ने भी वहीं सब कहा है।जांच अभी जारी है। इसलिए मैं इंतजार कर सकता हूं। मैं सीधे--सीधे किसी पर हमला नहीं कर सकता हूं। डालमिया ने कहा- मैं नहीं चाहता कि बोर्ड सदस्य एक-दूसरे के दुश्मन बन जाए। मैंने कुछ तय कर रखा है, जिसमें मैं शांतिपूर्वक करूंगा। हालांकि उन्होंने श्रीनि और आईपीएल के बारे में ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया। बस इतना बोले-मुझे चैन से जीने दो।क्रिकेट को साफ करना है-डालमिया
कोलकाता । हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष चुने गए जगमोहन डालमिया ने कहा कि वे ऑपरेशन क्लीनअप लेकर आए हैं। उनका एकमात्र मकसद क्रिकेट को साफ करना है। आईपीएल में भी गलत कामों को रोकना है, लेकिन वे जल्दबाजी में कोई कदम उठाना नहीं चाहते। बकौल डालमिया ने एक साक्षात्कार में कहा- क्रिकेट में बहुत गंदगी हो चुकी है। अब यह सब नहीं होना चाहिए। मैंने 12 अंक बनाए हैं, जिसने शुरुआत करना है। ये लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े हैं। धीरे-धीरे अमल होगा।भगवान ने मुझे एक और मौका दिया है। मैं इसका पूरा फायदा उठाऊंगा। उन्होंने कहा-पहले आईपीएल की सफाई होनी चाहिए। छुपाने के लिए कुछ नहीं है। स्पॉट फिक्सिंग का मामला कार्यकारी समिति के पास है। जस्टिस मुकुल मुद्गल ने भी वहीं सब कहा है।जांच अभी जारी है। इसलिए मैं इंतजार कर सकता हूं। मैं सीधे--सीधे किसी पर हमला नहीं कर सकता हूं। डालमिया ने कहा- मैं नहीं चाहता कि बोर्ड सदस्य एक-दूसरे के दुश्मन बन जाए। मैंने कुछ तय कर रखा है, जिसमें मैं शांतिपूर्वक करूंगा। हालांकि उन्होंने श्रीनि और आईपीएल के बारे में ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया। बस इतना बोले-मुझे चैन से जीने दो।
Labels:
खेल
Location:
Kolkata, West Bengal, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment