आवारा कुत्तों की हत्या करना इसका कर्तव्य था क्योंकि इनकी वजह से उसे टीबी की बीमारी हुई थी। अपने इस कर्तव्य को निभाने के लिए उसने एक हजार से भी अधिक कुत्तों की हत्या कर डाली।रूस निवासी 31 वर्षीय दानिला अपना खाली वक्त रूस के दक्षिण-पूर्व शहर व्लादिवोस्तोक में घूम-घूमकर आवारा कुत्तों को मारने में गुजारते थे। दानिला को कुछ वर्ष पहले क्षय रोग हो गया था जिसका दोष वह आवारा कुत्तों पर मढ़ते हैं।पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि दानिला ने 1000 से अधिक कुत्तों की हत्या की है। आवारा कुत्तों को मारने के लिए यह व्यक्ति उन्हें जहरीले सॉसेज खिलाता था। कभी-कभी उसके इस जहरीले सॉसेज को खाकर आवारा कुत्तों के साथ-साथ पालतू कुत्ते भी मर जाते थे।जब दानिला को गिरफ्तार किया गया तो उसने कहा कि आवारा कुत्ते मानव जाति के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं इसलिए इन्हें खत्म कर देना चाहिए। उसके इस तर्क के कारण अदालती जांच से पहले उसकी दिमागी हालत की जांच की गई पर वह मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ निकला।गौरतलब है कि इतने सारे कुत्तों की हत्या करने वाले इस आदमी को सजा के तौर पर सिर्फ 200 यूरो का जुर्माना देना पड़ा जिसे लेकर एनिमल राइट एक्टविस्ट बेहद निराश हैं।हजार कुत्तों का हत्यारा, मिली सजा
आवारा कुत्तों की हत्या करना इसका कर्तव्य था क्योंकि इनकी वजह से उसे टीबी की बीमारी हुई थी। अपने इस कर्तव्य को निभाने के लिए उसने एक हजार से भी अधिक कुत्तों की हत्या कर डाली।रूस निवासी 31 वर्षीय दानिला अपना खाली वक्त रूस के दक्षिण-पूर्व शहर व्लादिवोस्तोक में घूम-घूमकर आवारा कुत्तों को मारने में गुजारते थे। दानिला को कुछ वर्ष पहले क्षय रोग हो गया था जिसका दोष वह आवारा कुत्तों पर मढ़ते हैं।पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि दानिला ने 1000 से अधिक कुत्तों की हत्या की है। आवारा कुत्तों को मारने के लिए यह व्यक्ति उन्हें जहरीले सॉसेज खिलाता था। कभी-कभी उसके इस जहरीले सॉसेज को खाकर आवारा कुत्तों के साथ-साथ पालतू कुत्ते भी मर जाते थे।जब दानिला को गिरफ्तार किया गया तो उसने कहा कि आवारा कुत्ते मानव जाति के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं इसलिए इन्हें खत्म कर देना चाहिए। उसके इस तर्क के कारण अदालती जांच से पहले उसकी दिमागी हालत की जांच की गई पर वह मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ निकला।गौरतलब है कि इतने सारे कुत्तों की हत्या करने वाले इस आदमी को सजा के तौर पर सिर्फ 200 यूरो का जुर्माना देना पड़ा जिसे लेकर एनिमल राइट एक्टविस्ट बेहद निराश हैं।
Labels:
जरा हटके
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment