उज्जैन । स्थानीय शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय के विकास के लिये जनभागीदारी निधि से किये जाने वाले कार्यों पर एजेण्डा अनुसार चर्चा करते हुए अनुमोदन दिया गया। मौजूद कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने भी महाविद्यालयीन कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश कॉलेज प्रबंधन को दिये। बैठक में प्राचार्य डॉ.महेश शर्मा, शबनम अली, भारती प्रपन्ना आदि उपस्थित थे।बैठक में कॉलेज के लिये बनाये जा रहे नवीन भवन पर चर्चा करते हुए इसको आगामी फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश मंत्री पारस जैन ने दिये। नवीन भवन उच्च गुणवत्ता एवं सभी सुविधाओं से युक्त निर्मित करवाने के निर्देश दिये। यह बताया गया कि कॉलेज के होस्टल निर्माण एवं विकास कार्यों के लिये दो करोड़ रूपये की ग्रांट युजीसी से प्राप्त हुई है। इस राशि से सर्वसुविधायुक्त होस्टल निर्मित किया जायेगा। अन्य आवश्यक विकास कार्य भी कॉलेज के लिये किये जा सकेंगे। बैठक में वर्ष 2015-16 के आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत करते हुए निर्मित बजट का अनुमोदन किया गया। मंत्री ने निर्देश दिये कि अब कॉलेज के लिये किये जाने वाले प्रस्तावित कार्य नवीन भवन में ही किये जायें।बैठक में आगामी अनुमानित व्यय के सम्बन्ध में बताया गया कि एम.कॉम. स्ववित्तीय कोर्स पर दो लाख 26 हजार 500 रूपये, बी.एससी. कम्प्यूअर साइंस स्ववित्तीय कोर्स पर एक लाख् 93 हजार 250 रूपये, बी.कॉम.कम्प्यूटर एप्लीकेशन स्ववित्तीय कोर्स पर तीन लाख 28 हजार 250 रूपये व्यय किये जायेंगे। इसके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर, लेब टेक्नीशियन असिस्टेंट, चौकीदार, स्वच्छक, भृत्य, बुक लिफ्टर के मानदेय, टेलीफोन व्यय, कार्यालयीन कर्मचारी व्यय, मैत्री प्रसंग व उत्कृष्टता पर व्यय, शोध जरनल पर संभावित व्यय, रसायन, संगीत, भौतिक एवं प्राणिकी विभाग पर संभावित व्यय, वाचनालय ऑटोमेशन, व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ, नेक पर संभावित व्यय की भी बजट में जानकारी दी गई। बताया गया कि कॉलेज परिसर में चार सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। इन पर 60 हजार रूपये का व्यय बताया गया। इसके अलावा बैठक में कॉलेज को प्राप्त होने वाली आय की जानकारी भी दी गई। इसमें छात्राओं से जनभागीदारी शुल्क, आन्तरिक मूल्यांकन राशि, कम्प्यूटर प्रायोगिक शुल्क, प्रायोगिक शुल्क, विभिन्न पाठयक्रमों से आय तथा अन्य मदों से प्राप्त होने वाली आय की जानकारी देते हुए बताया गया कि 24 लाख 87 हजार 900 रूपये आय प्राप्त होने का अनुमान जताया गया। अनुमानित खर्च 19 लाख 500 रूपये बताया गया। इसमें पाँच लाख 87 हजार 400 रूपये की बचत भी बताई गई।जनभागीदारी समिति की बैठक स्कूल शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में सम्पन्न
उज्जैन । स्थानीय शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय के विकास के लिये जनभागीदारी निधि से किये जाने वाले कार्यों पर एजेण्डा अनुसार चर्चा करते हुए अनुमोदन दिया गया। मौजूद कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने भी महाविद्यालयीन कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश कॉलेज प्रबंधन को दिये। बैठक में प्राचार्य डॉ.महेश शर्मा, शबनम अली, भारती प्रपन्ना आदि उपस्थित थे।बैठक में कॉलेज के लिये बनाये जा रहे नवीन भवन पर चर्चा करते हुए इसको आगामी फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश मंत्री पारस जैन ने दिये। नवीन भवन उच्च गुणवत्ता एवं सभी सुविधाओं से युक्त निर्मित करवाने के निर्देश दिये। यह बताया गया कि कॉलेज के होस्टल निर्माण एवं विकास कार्यों के लिये दो करोड़ रूपये की ग्रांट युजीसी से प्राप्त हुई है। इस राशि से सर्वसुविधायुक्त होस्टल निर्मित किया जायेगा। अन्य आवश्यक विकास कार्य भी कॉलेज के लिये किये जा सकेंगे। बैठक में वर्ष 2015-16 के आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत करते हुए निर्मित बजट का अनुमोदन किया गया। मंत्री ने निर्देश दिये कि अब कॉलेज के लिये किये जाने वाले प्रस्तावित कार्य नवीन भवन में ही किये जायें।बैठक में आगामी अनुमानित व्यय के सम्बन्ध में बताया गया कि एम.कॉम. स्ववित्तीय कोर्स पर दो लाख 26 हजार 500 रूपये, बी.एससी. कम्प्यूअर साइंस स्ववित्तीय कोर्स पर एक लाख् 93 हजार 250 रूपये, बी.कॉम.कम्प्यूटर एप्लीकेशन स्ववित्तीय कोर्स पर तीन लाख 28 हजार 250 रूपये व्यय किये जायेंगे। इसके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर, लेब टेक्नीशियन असिस्टेंट, चौकीदार, स्वच्छक, भृत्य, बुक लिफ्टर के मानदेय, टेलीफोन व्यय, कार्यालयीन कर्मचारी व्यय, मैत्री प्रसंग व उत्कृष्टता पर व्यय, शोध जरनल पर संभावित व्यय, रसायन, संगीत, भौतिक एवं प्राणिकी विभाग पर संभावित व्यय, वाचनालय ऑटोमेशन, व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ, नेक पर संभावित व्यय की भी बजट में जानकारी दी गई। बताया गया कि कॉलेज परिसर में चार सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। इन पर 60 हजार रूपये का व्यय बताया गया। इसके अलावा बैठक में कॉलेज को प्राप्त होने वाली आय की जानकारी भी दी गई। इसमें छात्राओं से जनभागीदारी शुल्क, आन्तरिक मूल्यांकन राशि, कम्प्यूटर प्रायोगिक शुल्क, प्रायोगिक शुल्क, विभिन्न पाठयक्रमों से आय तथा अन्य मदों से प्राप्त होने वाली आय की जानकारी देते हुए बताया गया कि 24 लाख 87 हजार 900 रूपये आय प्राप्त होने का अनुमान जताया गया। अनुमानित खर्च 19 लाख 500 रूपये बताया गया। इसमें पाँच लाख 87 हजार 400 रूपये की बचत भी बताई गई।
Labels:
प्रदेश
Location:
Ujjain, Madhya Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment