शिवराज को क्लीनचिट की जरूरत नहीं: तोमर

 भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छबि पहले से ही क्लीन है उन्हें क्लीनचिट देने की जरूरत नहीं। कांग्रेस के निराधार आरोपों से कोई आरोपी नहीं बन जाता। शिवराज सीएम बने रहेंगे और कार्यकाल पूरा करेंगे।यह बात बीजेपी कार्यसमिति में पहुंचे केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही। बैठक के बाद विशेष चर्चा के दौरान व्यापम मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितनी भी कोशिश करले उसकी डर्टी पालिटिक्स सफल नहीं होगी। मुरैना में खनन माफिया द्वारा पुलिस कर्मी की हत्या पर सवाल होते ही तोमर बोले कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। संबंधित परिवार के लिए भी यह दुखद है। मुख्यमंत्री ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर जांच की जवाबदारी एसआईटी को सौंपी है। दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बताया। पार्टी के सदस्यता अभियान पर वह बोले कि टॉरगेट में पिछड़े नहीं बल्कि हमारा टॉरगेट ही एक करोड़ कर दिया था। मंत्रिमंडल विस्तार न होने से विधायकों के असंतोष एवं दबाव संबंधी सवाल को टालते हुए तोमर ने इतना ही कहा कि यह कार्यसमिति का यह विषय ही नहीं है।


No comments:

Post a Comment