पाकिस्तान - चार कैदियों को दी गई फांसी

 इस्लामाबाद। जब से पाकिस्तान में फांसी दिए जाने पर से प्रतिबंध हटा है वहां मौत की सजा पाए कैदियों को फांसी पर लटकाए जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज पाकिस्तान में चार कादियों को फांसी पर लटका दिया गया। इनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। बताया गया है कि एक व्यक्ति को फांसी देने से रोक दिया गया क्योंकि उसके परिवार वालों का कहना था कि जब उसने अपराध किया था उस समय उसकी उम्र सिर्फ 14 साल थी।तीन कैदियों को रावलपिंडी के अदियाला जेल में फांसी दी गई जबकि एक को मियावाली जेल में फांसी पर लटका दिया गया। दो भाइयों, मोहम्मद असगर और गुलाम मोहम्मद को 1996 में अपने दो संबंधियों की हत्या करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी। फांसी पर लटकाए जाने वाले दो अन्य कैदियों के नाम हैं गुलिस्तान जमा और अब्दुल सत्तार।गौरतलब है कि पाकिस्तान में तालिबान आतंकियों द्वारा एक स्कूल पर हमला करने के बाद से देश में अबतक 54 अपराधियों व आतंकियों को फांसी पर लटकाया जा चुका है

No comments:

Post a Comment