ट्यूनीशिया की संसद के पास आतंकी हमला

 ट्यूनिश। अरब क्रांति का जनक उत्तर अफ्रीकी देश ट्युनीशिया बुधवार को आतंकी हमले से दहल उठा। सेना की वर्दी पहने दो आतंकियों ने राजधानी ट्यूनिश में संसद के करीब स्थित बारदो राष्ट्रीय संग्रहालय पर हमला किया। हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दोनों हमलावरों को भी मार गिराया। मृतकों और घायलों में ज्यादातर विदेशी सैलानी हैं।प्रधानमंत्री हबीब एस्सिद ने बताया कि 17 विदेशी पर्यटक और दो स्थानीय नागरिक मारे गए हैं। मरने वालों में पोलैंड, जर्मन, इटली और स्पेन के पर्यटक हैं। उन्होंने इसे आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत करार दिया है। ट्यूनीशियाई गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली अरोरी ने बताया कि हमला होते ही संसद भवन को सुरक्षा बलों ने खाली करा लिया था। आतंकियों को ढेर करने की कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जिन लोगों को बंधक बनाया था सभी मुक्त करा लिए गए हैं।रोम में इटली के एक अधिकारी ने अपने तीन नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है। अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त संग्रहालय परिसर में करीब 100 इतालवी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने शुरुआत में ही बाहर निकाल लिया था।

No comments:

Post a Comment