लाइफ सपोर्ट हटाया तो कोमा से उठ गई...?

 लंदन। वह कई दिनों से कोमा में थी। गुलियन बेरी सिंड्रोम की चपेट में आने के कारण उसके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उसके बचने की उम्मीद न देखते हुए डॉक्टरों ने जैनी बोन के पति जॉन से पूछा कि क्या उसका लाइफ सपोर्ट सिस्टम बंद कर दिया जाए। यह सुनते ही वह उठ बैठी। हालांकि, उसके पति ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम बंद करने से इंकार कर दिया था। जैनी ने बताया कि उसने अपने पति से कहा था कि यदि उसकी बीमारी लाइलाज हो जाए और वह ठीक न हो सके, तो वह मरना चाहेगी। सिंड्रोम के कारण वह सुन तो सकती थी, लेकिन कुछ कर नहीं सकती थी। इसके बावजूद जब सुना कि डॉक्टर उसके पति से लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने की बात कर रहे हैं और उसके पति ने इससे इंकार कर दिया है, तो वह उठ बैठी। 

No comments:

Post a Comment