आईसीयू से बाहर आए राज्यपाल

भोपाल। राज्यपाल रामनरेश यादव के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। राज्यपाल को मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ लेने के कारण राजधानी के शाहपुरा स्थित बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया था। राज्यपाल का हालचाल जानने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम को अस्पताल पहुंचे। उनके बीच लगभग 10 मिनट तक एकांत में चर्चा हुई।राजभवन के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी देने को कहा है।

No comments:

Post a Comment