बोर्ड परीक्षा में हो रही है नकल, तरीका देख हो जाएंगे हैरान

पटना। बिहार में शिक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। बिहार में दसवी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और इसमें कई जगह जमकर नकल हो रही है। हाजीपुर और वैशाली के एक परीक्षा केन्द्र पर छात्र छात्राओं के परिवार वाले परीक्षा केंद्र की दीवार पर चढ़कर नकल करवा रहे हैं।हालांकि अधिकारी नकल रोकने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बड़े पैमाने पर नकल हो रही है। परीक्षा शुरू होने के पहले अधिकारियों ने कहा था कि परीक्षा के दौरान नकल करने वाले और कराने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अररिया के डीएम ने कहा था कि निरीक्षण के दौरान वीक्षक अगर कदाचार कराने में शामिल या मोबाइल प्रयोग करते हुए दिखे तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही संबंधित केंद्राधीक्षक पर भी कार्रवाई होगी। इसलिए परीक्षा आरंभ होने के पूर्व ही सभी वीक्षक तथा परीक्षार्थी का मोबाइल जमा करा लें। परीक्षा केंद्र परिसर या मैदान में अभिभावकों की भीड़ रोकने के लिए डीएम ने कहा कि मुख्य द्वार को बंद रखे।परीक्षा शुरू होने के बाद स्थिति यह है कि कई केंद्रों पर खुलकर नकल हो रही है। पूरे खेल में परीक्षा केंद्र पर तैरान पुलिस और परीक्षा निरीक्षकों की भी मिली भगत है। हाजीपुर में परीक्षा माहौल इतना खराब है कि प्रश्नपत्र बंटा नहीं कि नकल के ठेकेदारों के पास पर्चा पहुंच जाता है और परीक्षा केंद्र के बाहर से नकल का सामन सामिग्री अंदर पहुंचनी शुरू हो जाती है। कुछ जगहों पर तो स्थिति ऐसी है कि प्रश्नपत्र बंटने के साथ ही सॉल्व किए हुए प्रश्नप्रत्र परीक्षा हॉल में पहुंच जाते हैं। इस खुलेआम चल रही नकल के बारे में पूछे जाने पर सेंटर अधीक्षक से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक नकल विहीन परीक्षा होने की बात बड़े आराम से करते है, मगर हकीकत की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है।बिहार के वैशाली में तो हालात और भी खराब हैं यहां की तस्वीर तो आपको हैरान कर देगी। यहां के एक परीक्षा हाल में परीक्षार्थियों के परिवार वाले परीक्षा केंद्र की चार मंजिला इमारत की दीवार पर छिपकली की तरह चिपक कर नकल करवा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment