मार खाए बिना कोई बात नहीं मानती थीं मिशेल ओबामा

 वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा की दादी ने खुलासा किया है कि सात साल की उम्र में मिशेल बिना मार खाए कोई बात नहीं मानती थीं। हालांकि वे बेहद व्यवहार कुशल थीं लेकिन समय-समय पर उन्हें मार पड़ती थी।यह खुलासा अमेरिकी की प्रथम महिला के जीवन पर आधारित किताब "मिशेल ओबामा-ए लाइफ" में हुआ है। पीटर स्लेविन द्वारा लिखी गई यह किताब 7 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।बचपन में बेहद बद्जुबान थीं मिशेल-10 साल की उम्र में मिशेल काफी अनाप-शनाप बातें कहा करती थीं। एक प्रतियोगिता के दौरान उन्हें कैंप की सर्वश्रेष्ठ बच्ची का खिताब देने से इसलिए इनकार कर दिया गया क्योंकि आयोजकों का मानना था कि वे बेहद बुरी बातें बोलती थीं। हालांकि मिशेल का कहना है कि यह सब उन्हें कूल होने का अहसास कराता था।जब छोड़ा था 80 लाख रुपए का पैकेज-बेहद कम उम्र में ही मिशेल ने समझ लिया था कि पैसे के लिए नौकरी करना उनका मकसद नहीं है। वे कुछ अलग करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने करीब 80 लाख रुपए सालाना पैकेज वाली कानूनी कंपनी सिडले की नौकरी छोड़कर जनसेवा करने का फैसला किया।बीयर और खिलौने की मार्केटिंग भी की-किताब में मिशेल की जिंदगी के बारे में कई रोचक खुलासे किए गए हैं। जैसे लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्होंने अमेरिका के जानेमाने गायक पट्टी लाबेले के बेटे स्टैंले स्टॉकर एडवर्ड के साथ डेटिंग की थी। वहीं, शिकागो में नौकरी के दौरान उन्होंने बीयर और खिलौनों की मार्केटिंग का भी काम किया।किताब के रोचक खुलासे-मिशेल की मां को बराक पसंद नहीं थे, खासकर वे उनकी मिश्रित विरासत को लेकर चिंतित रहती थीं।जल्द शादी न करने के लिए मिशेल खूब मारती थीं ओबामा को ताना।राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान मिशेल को ओबामा की हत्या का डर लगता था।बिभु के डिजाइन कपड़ों में दिल्ली पहुंचीं मिशेल

No comments:

Post a Comment