पाक ने आइएस को माना बड़ा खतरा....

 इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आखिरकार पहली बार इस बात को स्वीकार कर लिया है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) मुल्क के लिए गंभीर खतरा बन गया है। पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि आइएस के खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट है।इससे पहले पाकिस्तान आइएस के खतरे को लेकर इन्कार करता रहा है। आइएस पर चौधरी का यह बयान पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली खान के उस बयान के कुछ समय बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने देश में आइएस की मौजूदगी से साफ मना कर दिया था।गुरुवार को वाशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान खान ने दक्षिण एशिया खासकर पाकिस्तान में आइएस की मौजूदगी से साफ इंकार किया था। पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा था कि वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि आइएस सिर्फ मध्य एशिया तक ही सीमित है। उन्होंने अफगानिस्तान व पाकिस्तान में आइएस की मौजूदगी की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था।विदेश मामलों पर संसद के ऊपरी सदन की स्थायी समिति को सोमवार को जानकारी देते हुए चौधरी ने कहा कि इराक व सीरिया में सक्रिय आइएस पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। सरकार ने सभी सुरक्षा एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि देश का कोई भी समूह या व्यक्ति इस खूंखार आतंकी संगठन से संपर्क में न रहे।हाल में कई रिपोर्टो में इस बात के संकेत मिले थे कि यह आतंकी संगठन पाकिस्तान में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले साल लाहौर, कराची और क्वेटा जैसे शहरों में इस आतंकी संगठन के समर्थन में पर्चे व दीवारों पर पोस्टर लगाए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment