अमेरिका - सबसे कठिन सर्जरी,सीना जुड़ी बच्चियों को अलग किया

 ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास में सर्जनों की एक टीम ने सीने और पेट से जु़ड़ी 10 माह की बच्चियों को सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर अलग कर दिया साथ ही दोनों को जीवित रखने में कामयाबी हासिल की है। ह्यूस्टन शहर स्थित टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बीते हफ्ते 12 सर्जन, छह एनेस्थेसियोलॉजिस्ट,आठ सर्जिकल नर्सेस की टीम ने 26 घंटे तक चले ऑपरेशन को सफल बनाया।इसे दुनिया की सबसे पहली जटिल सर्जरी बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों बच्चियों को आईसीयू में रखा है और दोनों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।नटाले होप और एडेले फेट माता नाम की दोनों बच्चियों का जन्म बीते साल हुआ था। दोनों पेट और सीने से इतने जटिल तरीके से जु़ड़ी थीं कि अलग करने के ऑपरेशन के दौरान जान जाने का खतरा था। बच्चियों की मां एलिस ने सर्जरी करने वाली टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे उम्मीद हार चुकी थी लेकिन डॉक्टर्स ने करिश्मा कर दिया।

No comments:

Post a Comment