बेरूत। सीरिया में शनिवार से जारी भीषण संघर्ष में आइएसआइएस के 132 आतंकी मारे गए हैं। बताया गया है कि इस संघर्ष में कुर्द लडा़कों को अमेरिकी हवाई हमलों का पूरा साथ मिल रहा है। इस बारे में संघर्ष पर नजर रखने वाले एक मानवाधिकार ग्रुप का कहना है कि उत्तर पूर्वी सीरिया के हसाका प्रांत में अमेरिकी वायुसेना ने आइएस आतंकिकयों के ठिंकानों पर भयंकर बमबारी की।बताया गया है कि सीरिया का यह इलाका आइएस आतंकियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इराक के उन क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है जहां आइएस का कब्जा है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि आइएस पर नियंत्रण के लिए इस क्षेत्र पर कब्जा जरूरी है। पिछले महीने ही कुर्द लड़ाकों ने अमेरिकी सेना की मदद से कोबानी क्षेत्र से आइएस को खदेड़ा था।सीरिया - भीषण संघर्ष में आइएस के कई आतंकी मारे गए
बेरूत। सीरिया में शनिवार से जारी भीषण संघर्ष में आइएसआइएस के 132 आतंकी मारे गए हैं। बताया गया है कि इस संघर्ष में कुर्द लडा़कों को अमेरिकी हवाई हमलों का पूरा साथ मिल रहा है। इस बारे में संघर्ष पर नजर रखने वाले एक मानवाधिकार ग्रुप का कहना है कि उत्तर पूर्वी सीरिया के हसाका प्रांत में अमेरिकी वायुसेना ने आइएस आतंकिकयों के ठिंकानों पर भयंकर बमबारी की।बताया गया है कि सीरिया का यह इलाका आइएस आतंकियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इराक के उन क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है जहां आइएस का कब्जा है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि आइएस पर नियंत्रण के लिए इस क्षेत्र पर कब्जा जरूरी है। पिछले महीने ही कुर्द लड़ाकों ने अमेरिकी सेना की मदद से कोबानी क्षेत्र से आइएस को खदेड़ा था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment