बंधकों के बदले आईएस को राशि नहीं देगा यूएस

वाशिंगटन। सीरिया में एक अमेरिकी बंधक की मौत की पुष्टि के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनकी सरकार इस जघन्य हत्या के बावजूद बंधकों की रिहाई के बदले फिरौती नहीं देगी। ओबामा ने 26 वर्षीय कायला म्यूलर की मौत के बाद कहा कि पीडि़त के परिजनों को यह बताना बेहद मुश्किल काम है कि वह रिहाई के बदले फिरौती की रकम देने की इजाजत नहीं देंगे। ओबामा ने कहा कि कायला की मौत के बारे में पता चलने पर उन्हें बेहद दु:ख हुआ था।ओबामा ने कहा कि आर्इएस को लेकर हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। क्योंकि यदि हमने एक बार ऐसा करना शुरु कर दिया तो हम केवल निर्दोष लोगों की हत्या करने और उनके संगठन को मजबूत करने के लिए ही उन्हें धन मुहैया नहीं कराएंगे, बल्कि उन्हें भविष्य में और अमेरिकियों का अपहरण करने का प्रोत्साहन मिलेगा।उन्होंने कहा कि उन्होंने म्यूलर की रिहाई के लिए अन्य तरीके अपनाए थे जिनमें सीरिया में विशेष छापेमारी अभियान भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment