लंदन।आतंकी संगठन आइएसआइएस ने अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामाको धमकी दी है। आइएस ने कहा है कि वो उनके परिवार पर नजर रखे हुए है और एक खास दिन खून की होली खेलेगा। दरअसल आतंकी संगठन ने सारी बातें एक ट्विटर एकाउंट पर लिखा है।पिछले महीने अमेरिकी सेंट्रल कमांड का ट्विटर अकाउंट हैक करने का दावा करने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने मंगलवार को "न्यूजवीक" नामक एक अमेरिकी पत्रिका का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। आतंकियों ने न सिर्फ ट्विटर अकाउंट हैक किया, बल्कि अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को वैलेंटाइन डे पर खून-खराबा करने की धमकी भी दी। आतंकी संगठन ने कहा कि वह वैलेंटाइन डे के दिन खून की होली खेलेगा। खुद को साइबर खलिफात ग्रुप का बताने वाले ने "न्यूजवीक" के ट्विटर अकाउंट पर मिशेल, उनके बच्चों और पति को धमकी भरा संदेश पोस्ट किया है।साइबर खलिफात की ओर से पोस्ट दूसरे संदेश में कहा गया है, "अब तक अमेरिका और उनके अनुचर सीरिया, इराक और अफगानिस्तान में हमारे भाइयों की हत्या करते आ रहे हैं। अब हम तुम्हारी राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रणाली को अंदर से तबाह कर देंगे।" हालांकि इन ट्वीट को बहुत जल्द ही डिलीट कर दिया गया। साथ ही बैनर को बदल और उस पर लगे आतंकी के चित्र हटा दिया गया।'खूनी वैलेंटाइन डे मिशेल ओबामा! हम तुम, तुम्हारी लड़कियों और तुम्हारे पति पर नजर रखे हुए हैं।'मिशेल के साथ मनाएंगे खूनी वैलेंटाइन डे-आइएस
लंदन।आतंकी संगठन आइएसआइएस ने अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामाको धमकी दी है। आइएस ने कहा है कि वो उनके परिवार पर नजर रखे हुए है और एक खास दिन खून की होली खेलेगा। दरअसल आतंकी संगठन ने सारी बातें एक ट्विटर एकाउंट पर लिखा है।पिछले महीने अमेरिकी सेंट्रल कमांड का ट्विटर अकाउंट हैक करने का दावा करने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने मंगलवार को "न्यूजवीक" नामक एक अमेरिकी पत्रिका का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। आतंकियों ने न सिर्फ ट्विटर अकाउंट हैक किया, बल्कि अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को वैलेंटाइन डे पर खून-खराबा करने की धमकी भी दी। आतंकी संगठन ने कहा कि वह वैलेंटाइन डे के दिन खून की होली खेलेगा। खुद को साइबर खलिफात ग्रुप का बताने वाले ने "न्यूजवीक" के ट्विटर अकाउंट पर मिशेल, उनके बच्चों और पति को धमकी भरा संदेश पोस्ट किया है।साइबर खलिफात की ओर से पोस्ट दूसरे संदेश में कहा गया है, "अब तक अमेरिका और उनके अनुचर सीरिया, इराक और अफगानिस्तान में हमारे भाइयों की हत्या करते आ रहे हैं। अब हम तुम्हारी राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रणाली को अंदर से तबाह कर देंगे।" हालांकि इन ट्वीट को बहुत जल्द ही डिलीट कर दिया गया। साथ ही बैनर को बदल और उस पर लगे आतंकी के चित्र हटा दिया गया।'खूनी वैलेंटाइन डे मिशेल ओबामा! हम तुम, तुम्हारी लड़कियों और तुम्हारे पति पर नजर रखे हुए हैं।'
Labels:
दुनिया
Location:
London, UK
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment