पाकिस्‍तान के अखबारों में छाई केजरीवाल की जीत

 इस्लामाबाद । दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जीत और भाजपा की करारी हार की चर्चा पाकिस्तानी अखबारों में भी हो रही है। अखबार न्यूज इंटरनेशनल लिखता है कि दिल्ली में आप की जीत भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति का तिरस्कार है। भाजपा की अपराजेयता की आभा भी चूर-चूर होनी शुरू हो गई है। अखबार अपने संपादकीय में लिखता है भाजपा की दिल्ली हार इस बात का प्रतीक है कि केंद्र में सत्ता संभालने के बाद वह अपने वादे पूरे करने में असफल रही है।वहीं दूसरे अखबार डॉन में भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत को ऐतिहासिक बताया गया है। उर्दू के एक अखबार 'नई बात' में कहा गया है कि दिल्ली में आम आदमी के कदमों ने कांग्रेस और भाजपा को रौंद डाला। एक अन्य बड़े अखबार 'दुनिया' लिखा गया है कि दिल्ली के आम आदमी ने भाजपा का गुरूर खाक में मिला दिया और कांग्रेस का भी मुकम्मल सफाया कर दिया। यहां के अन्य अखबारों ने भी दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम को मोदी सरकार के लिए बड़ा धक्का बताया है।

No comments:

Post a Comment