उज्जैन -एलईडी लाईट से रोशन हुए फोरलेन

 उज्जैन । सिंहस्थ निर्माण कार्यों की सौगात धीरे-धीरे उज्जैन शहर को मिलने लगी है। इस सिलसिले में शहरी क्षेत्र में चौड़ीकरण किये गये मार्गों पर जहां एलईडी लाईट सड़कों को जगमग कर रही है, वहीं कुछ नवीन मार्गों पर एलईडी के लिये खंबे लगाने का कार्य युध्द स्तर पर जारी है। आने वाले समय में उज्जैन के सभी प्रमुख आन्तरिक मार्ग एलईडी लाईट से जगमग रोशन होंगे और मेट्रो सिटी का लुक देंगे।सिंहस्थ-2016 के पूर्व उज्जैन के प्रमुख आन्तरिक मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इनमें से फोरलेन व विस्तारित मार्गों के डिवाइडर पर एलईडी लाईट के लिये सिंहस्थ मद से तीन करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से तीन बत्ती से रूकमणि मोटर्स देवास रोड एवं तीन बत्ती से महामृत्युंजय द्वार तक, हरिफाटक ब्रिज से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा तक सेन्ट्रल लाईटिंग का कार्य करते हुए एलईडी लाईट लगाई जा रही है। वर्तमान में हरिफाटक ब्रिज से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा रोड, तीन बत्ती से रूकमणि मोटर्स तक का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त एमआर-10 एवं इंजीनियरिंग कॉलेज से पाईप फैक्ट्री चौराहा तक के फोरलेन पर भी एलईडी लाईट लगाने का काम तेजी से जारी है और खंबे लगाये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment