भोपाल। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) के 28 छात्रों के बाद अब मैनिट और बगुलामुखी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 40 छात्रों में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। इन छात्रों को स्वाइन फ्लू की ए कैटेगरी का मरीज घोषित किया है। दोनों संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि हॉस्टल में इन छात्रों को अलग रखा जाए, ताकि दूसरे छात्रों को संक्रमण न फैल सके।सीएमएचओ डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि मैनिट में 25 और बगुलामुखी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 15 छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। यह छात्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में एसपीए के छात्रों के साथ चेन्नई में नासा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। डॉ. सिन्हा ने बताया कि एसपीए के एक छात्र की रिपोर्ट दिल्ली में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आई है, इस कारण सर्दी-खांसी की शिकायत वाले इन छात्रों को स्वाइन फ्लू की ए कैटेगरी का मरीज घोषित किया है।भोपाल - चालीस और छात्रों में मिले स्वाइन फ्लू के लक्षण
भोपाल। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) के 28 छात्रों के बाद अब मैनिट और बगुलामुखी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 40 छात्रों में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। इन छात्रों को स्वाइन फ्लू की ए कैटेगरी का मरीज घोषित किया है। दोनों संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि हॉस्टल में इन छात्रों को अलग रखा जाए, ताकि दूसरे छात्रों को संक्रमण न फैल सके।सीएमएचओ डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि मैनिट में 25 और बगुलामुखी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 15 छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। यह छात्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में एसपीए के छात्रों के साथ चेन्नई में नासा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। डॉ. सिन्हा ने बताया कि एसपीए के एक छात्र की रिपोर्ट दिल्ली में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आई है, इस कारण सर्दी-खांसी की शिकायत वाले इन छात्रों को स्वाइन फ्लू की ए कैटेगरी का मरीज घोषित किया है।
Labels:
प्रदेश
Location:
Bhopal, Madhya Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment