उज्जैन। संभागायुक्त डॉ. रविन्द्र पस्तौर ने आगर तहसील के ग्राम घुरास्या में नवगठित महिला दुग्ध सहकारी समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों की बैठक ली। इस बैठक को सम्बोधित करते हुएं डॉ. पस्तौर ने कहा कि यह क्षेत्र दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने ऐसे प्रयास किये जाए। साथ ही इस महिला दुग्ध समिति में अधिक से अधिक महिलाएें जुड़े शासन की मंशा है कि किसानों को खेती के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आगे आयें और अपनी माली हालत में सुधार लाएं। डॉ. पस्तौर ने बताया कि महिला दुग्ध समिति से दुग्ध की कीमत पूरी मिलने के साथ-साथ इच्छुक महिलाऐं समूह बनाकर पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार से 1 लाख रूपये तक ऋण प्राप्त कर दुग्ध व्यावसाय से अपनी आजीविका चलाकर अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकते हैं। डॉ. पस्तौर ने कहा कि शासन द्वारा खेती को लाभ का धन्धा बनाने के लिये जिले में ऐसा वातावरण निर्मित किया जा रहा है जिससे खेती को लाभ का धन्धा बनाने में सहायता मिलेगी। खेती के साथ-साथ बीज उत्पादन, उद्यानिकी विकास जैसे कार्य हाथ मे ले ताकी उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ हो सके। प्रयास यह करे की लोग इस क्षेत्र के आसपास तथा अन्य क्षेत्रों के लोग यहां के लोगो से प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर, सहित विभिन्न विभागों के संभागीय तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment