ट्रेन टिकट के दाम पर करिए हवाई सफर...

नई दिल्ली । एयरलाइन्स कंपनियों में किराए में छूट को लेकर जबर्दस्त होड़ मची है। इस कड़ी में स्पाइसजेट ने बंपर डिस्काउंट का एलान किया है. अपनी इस योजना के तहत कंपनी ने रेल टिकट से भी सस्ती दर में हवाई टिकट उपलब्ध कराने की घोषणा की है. स्पाइसजेट ने अपनी इस योजना का नाम 'चीपर्स दैन ट्रेन फेयर्स महासेल' रखा है।कंपनी ने घरेलू उड़ानों के लिए टिकट का दाम 599 रुपए और अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 3499 रुपए रखा है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।इनकी बुकिंग उपभोक्ता 11 फरवरी से 13 फरवरी के बीच किसी भी वक्त करा सकते हैं। इस स्कीम के तहत बुक किए गए टिकट पर यात्रा 1 जुलाई से 24 अक्टूबर के बीच की जा सकती है। इस योजना के अन्तर्गत लगभग 4 लाख टिकट सुरक्षित रखे गए हैं।स्पाइसजेट वर्तमान में आर्थिक संकट से जूझ रही है। कंपनी के मालिक अजय सिंह ने नई जान फूंकने के लिए विशेष कदम उठाने शुरु किए हैं. जिसके तहत एयरलाइन्स कंपनी ने इस बंपर योजना की शुरुआत की है।हालांकि इससे पहले भी कई एयरलाइन्स कंपनियों ने इस तरह की छूट की घोषणा की है। इनमे इंडिगो,गोएयर,जेट एयरवेज जैसी कपंनियां शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment