सारधा घोटाले की जांच की निगरानी नहीं करेगे -सुप्रीम कोर्ट

 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस को कड़ा झटका देते हुए उनके इस अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें शीर्ष कोर्ट से सारधा घोटाला मामले की जांच की निगरानी का अनुरोध किया गया था।गौरतलब है कि इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है।सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और टीएमसी के इस आरोप को भी खारिज कर दिया जिसमें दोनों ने सीबीआइ पर मीडिया में सूचनाएं लीक करने का आरोप लगया था। गौरतलब है कि टीएमसी के कई सांसद व नेता इस घोटाले में आरोपी हैं। उनके कुछ सासंद इस मामले में गिरफ्तार भी किए गए हैं। टीएमसी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह गलत तरीके से सीबीआइ का इस्तेमाल उनके खिलाफ कर रही है।

No comments:

Post a Comment