नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के बीच गठबंधन की सरकार के गठन को लेकर बातचीत काफी आगे तक पहुंच गई है, लेकिन अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच 'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम' तय होने के बाद ही मुख्यमंत्री पद के लिए बातचीत शुरू होगी।पिछले काफी दिनों से यह चर्चा हो रही है कि भाजपा और पीडीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर सबकुछ तय हो गया है। अब बस सरकार बनाने का ऐलान करने की औपचारिकता बाकी है। लेकिन अमित शाह का कहना है कि अभी दोनों पार्टियों के बीच 'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम' ही तय नहीं हुआ है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यह बात ठीक है कि हमारी पार्टी की पीडीपी के साथ जम्मू-कश्मीर के सरकार बनाने को लेकर चल रही बातचीत काफी आगे पहुंच गई है। लेकिन अभी भाजपा और पीडीपी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने में जुटे हुए हैं, यह अभी पूरा नहीं हुआ है।''उन्होंने कहा, 'एक बार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय हो जाए, उसके बाद यह विचार किया जाएगा कि राज्य का मुख्यमंत्री किस पार्टी का और कौन होगा। लेकिन यह सब अभी बाद की बात हैं।'शाह से जब पूछा गया कि राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा और पीडीपी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, तो इसका यह मतलब नहीं है कि दोनों पार्टियों के बीच प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पद समेत सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। तब उन्होंने कहा कि अब राज्यसभा चुनाव में दो पार्टियां एक-दूसरे की मदद के लिए साथ आई हैं इससे लोग क्या अंदाजा लगा रहे है कहा नहीं जा सकता।गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। इन दिनों यहां राज्यपाल का शासन है। प्रदेश के 87 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा पीडीपी को 28 सीटें मिली थीं। वहीं बीजेपी को 25, नेशनल कॉफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। यह लगभग तय माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और भाजपा मिलकर ही सरकार बनाएंगे। दोनों ही पार्टियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए पहले ही हाथ मिला लिए हैं। भाजप और पीडीपी अगामी राज्ससभा चुनावों में दो-दो सीटों पर लड़ेंगी।भाजपा-पीडीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत जारी: अमित शाह
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के बीच गठबंधन की सरकार के गठन को लेकर बातचीत काफी आगे तक पहुंच गई है, लेकिन अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच 'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम' तय होने के बाद ही मुख्यमंत्री पद के लिए बातचीत शुरू होगी।पिछले काफी दिनों से यह चर्चा हो रही है कि भाजपा और पीडीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर सबकुछ तय हो गया है। अब बस सरकार बनाने का ऐलान करने की औपचारिकता बाकी है। लेकिन अमित शाह का कहना है कि अभी दोनों पार्टियों के बीच 'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम' ही तय नहीं हुआ है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यह बात ठीक है कि हमारी पार्टी की पीडीपी के साथ जम्मू-कश्मीर के सरकार बनाने को लेकर चल रही बातचीत काफी आगे पहुंच गई है। लेकिन अभी भाजपा और पीडीपी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने में जुटे हुए हैं, यह अभी पूरा नहीं हुआ है।''उन्होंने कहा, 'एक बार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय हो जाए, उसके बाद यह विचार किया जाएगा कि राज्य का मुख्यमंत्री किस पार्टी का और कौन होगा। लेकिन यह सब अभी बाद की बात हैं।'शाह से जब पूछा गया कि राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा और पीडीपी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, तो इसका यह मतलब नहीं है कि दोनों पार्टियों के बीच प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पद समेत सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। तब उन्होंने कहा कि अब राज्यसभा चुनाव में दो पार्टियां एक-दूसरे की मदद के लिए साथ आई हैं इससे लोग क्या अंदाजा लगा रहे है कहा नहीं जा सकता।गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। इन दिनों यहां राज्यपाल का शासन है। प्रदेश के 87 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा पीडीपी को 28 सीटें मिली थीं। वहीं बीजेपी को 25, नेशनल कॉफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। यह लगभग तय माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और भाजपा मिलकर ही सरकार बनाएंगे। दोनों ही पार्टियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए पहले ही हाथ मिला लिए हैं। भाजप और पीडीपी अगामी राज्ससभा चुनावों में दो-दो सीटों पर लड़ेंगी।
Labels:
प्रदेश
Location:
New Delhi, Delhi, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment