दिल्‍ली के विकास को 'आप' जरूरी- ममता

 नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को जनता दल यूनाइटेड [जदयू] के बाद अब तृणमूल कांग्रेस [टीएमसी] ने भी समर्थन का एलान किया है। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता से अपील की है कि वह चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट करें और बहुमत दिलाएं।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में विधानसभा के लिए सात फरवरी को मतदान होगा।उन्होंने मतदाताओं से आप को वोट देने की अपील करते हुए इसको देश और दिल्ली के विकास के लिए जरूरी बताया है।इसके अलावा आल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने भी आप को समर्थन का एलान किया है। एक ट्वीट में एआईआईए के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद राशिद ने दिल्ली के विकास के लिए आप को जरूरी बताया है।इससे पहले जनता दल यूनाइटेड ने भी खुले तौर पर आप के समर्थन का एलान किया था। हालांकि इस समर्थन से बिहार में उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस खासा नाराज हुई थी। लेकिन कांग्रेस को दरकिनार कर जदयू ने आप को समर्थन जारी रखने का जोखिम उठाया है। आप को विभिन्न पार्टियों से मिल रहे समर्थन के बाद आप को विधानसभा चुनाव में मजबूती मिलती दिखाई दे रही है।मतदान से पहले आए कुछ सर्वे में आप को भाजपा पर बढ़त करते हुए दिखाया गया है। लेकिन कुछ में भाजपा को बहुमत हासिल होता भी दिखाया गया है। दिल्ली का चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गया है, जहां आप और भाजपा में कांटे की टक्कर से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है। वहीं कांग्रेस इस चुनाव में हाशिए पर पहुंच गई है।वहीं दूसरी और आप को ममता के एलान से भाजता पूरी तरह से तिलमिला गई है। भाजपा के प्रवक्ता सांबित पात्रा ने कहा है कि टीएमसी खुद एक डूबता हुआ जहाज है। इसलिए टीएमसी आप का साथ खोज रही है। उनका कहना है कि दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को समर्थन दे रही हैं। इस बीच आप ने पार्टी को मिल रहे समर्थन का स्वागत किया है।

No comments:

Post a Comment