मुख्यमंत्री का दो दिवसीय प्रस्तावित उज्जैन भ्रमण कार्यक्रम
उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 13 एवं 14 फरवरी को उज्जैन भ्रमण प्रस्तावित है। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 13 फरवरी को भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे उज्जैन डीआरपी लाईन हेलीपेड पर आयेंगे। वे 2.15 बजे हेलीपेड से प्रस्थान कर 2.25 बजे महाकाल मन्दिर आयेंगे। मुख्यमंत्री 2.45 बजे महाकाल से प्रस्थान कर 2.50 बजे हरिफाटक ब्रिज पर चतुर्थ भुजा का लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री 13 फरवरी को दोपहर 2.55 बजे उज्जैन में इंटरप्रीटेशन सेन्टर पर शिलान्यास, लोकार्पण, भूमि पूजन कार्यक्रम करके बीएसयूपी मकानों की चाबी प्रदाय करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री दोपहर 3.35 बजे गढ़कालिका, 3.50 बजे पीर मत्स्येन्द्रनाथ, शाम 4.05 बजे भर्तृहरि गुफा, 4.30 बजे विष्णु चतुष्टिका, 4.40 बजे विष्णु सागर, 5 बजे सान्दीपनि आश्रम, 5.15 बजे मंगलनाथ, 5.34 बजे सिध्दवट, 5.50 बजे काल भैरव जायेंगे।मुख्यमंत्री शाम 6.20 बजे नगर के वार्ड-36 में लोकमान्य तिलक पार्क का लोकार्पण करेंगे। शाम 6.45 बजे तीन बत्ती चौराहे पर सन्त बालीनाथजी की मूर्ति स्थापना का भूमि पूजन तथा शाम 7 बजे टॉवर चौक एवं शहीद पार्क का अवलोकन करेंगे। शाम 7.20 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाऊस आकर 7.45 बजे यहां से इन्दौर मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे।मुख्यमंत्री 14 फरवरी को सुबह 9 बजे इन्दौर हेलीपेड से प्रस्थान कर 9.15 बजे उज्जैन हेलीपेड आयेंगे। वे 9.35 बजे रामघाट, 10 बजे हरसिध्दि मन्दिर, 10.12 बजे विक्रमादित्य सिंहासन बत्तीसी, 10.25 बजे बड़ा गणपति, 10.35 बजे नगर निगम दुकानों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 10.50 बजे रूद्र सागर सफाई अभियान में सहभागी बनेंगे। वे 11.40 बजे सर्किट हाऊस आयेंगे। दोपहर 12.05 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी में प्रतिनिधि मण्डल से भेंट करेंगे। दोपहर 1.20 बजे माधव सेवा न्यास आयेंगे, 2.15 बजे नगर भोज माधव सेवा न्यास से प्रस्थान करेंगे, दोपहर 2.25 बजे हेलीपेड आकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री 2.35 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment