उज्जैन । जिला चिकित्सालय में आज कैंसर उपचार शिविर एवं कैंसर कीमोथैरेपी की संभागीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ.पंकज अग्रवाल तथा कैंसर विशेषज्ञ डॉ.पेंढारकर मौजूद थे।इस अवसर पर स्वास्थ्य आयुक्त एवं स्वास्थ्य संचालक ने कैंसर वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि कैंसर वार्ड की स्टाफ नर्स सीमा जैसवार एवं डॉली शाह कैंसर मरीजों की चौबीस घंटे सेवा कर रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस पर उक्त दोनों स्टाफ नर्सों को उनकी माताजी श्रीमती कैलाशबाई तल्लेरा की ओर से पाँच-पाँच हजार रूपये नगद पुरस्कार दिये। साथ ही स्वास्थ्य आयुक्त की ओर से ग्यारह-ग्यारह रूपये के चेक भी इनको प्रदान किये गये।सख्याराजे प्रसूति गृह कैंसर अस्पताल में तब्दील होगा-कार्यशाला के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन को जानकारी दी गई कि जिला चिकित्सालय में कैंसर वार्ड बनाया गया है, जहां पर चार मरीजों को भर्ती किया गया है। साथ ही एफ वार्ड में आठ मरीजों की कीमोथैरेपी की जा रही है। स्थान की कमी को देखते हुए पूर्व ऑर्थोपेडिक वार्ड में कैंसर वार्ड शिफ्ट किया जायेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने निर्देश दिये हैं कि 450 बिस्तरीय अस्पताल के बनने के बाद सख्याराजे प्रसूति गृह को कैंसर हास्पिटल में बदला जाये।इस अवसर पर कैंसर विशेषज्ञ डॉ.पेंढारकर को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसी के साथ उज्जैन के कैंसर प्रभारी डॉ.सी.एम.त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, रोगी कल्याण समिति के सदस्य सुनील जैन, राजेश बोराना मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment