जापानी बंधक केंजी गोतो का सिर कलम

टोक्यो। इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने बंधक बनाए गए जापानी पत्रकार केंजी गोतो का सिर कलम करने का दावा किया है। आइएस द्वारा शनिवार की रात जारी किए गए एक वीडियो में केंजी का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। एक वेबसाइट पर यह वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया है।इस वीडियो को आतंकियों ने जापानी सरकार के लिए संदेश बताया है। इसमें एक आईएस का लड़ाका ब्रिटिश में बोल रहा है। वह सिर कलम करने वाले दूसरे वीडियो का भी हिस्सा रहा है। वीडियो में गोतो घुटने के बल पर झुका हुआ है।एक मिनट के विडियो में गोतो बिल्कुल खामोश हैं। इसमें आईएस का लड़ाका गोतो की हत्या के लिए जापानी प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराता है। उसके मुताबिक, केंजी गोते की हत्या आखिरी नहीं है बल्कि जापान के और लोगों के भी सिर कलम किए जाएंगे।गौरतलब है कि गोतो का पिछले साल अक्टूबर में आतंकियों ने अपहरण कर लिया था।

No comments:

Post a Comment