नेशनल लोक अदालत 14 फरवरी को

उज्जैन । उज्जैन मुख्यालय तथा जिले की विभिन्न तहसीलों में आगामी 14 फरवरी को नेशनल लोक अदालतों का आयोजन होगा। लोक अदालतों में बैंक प्रकरण धारा 138 नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट (चेक बाउंस) रिकवरी सूट, इत्यादि जो न्यायालयों में लम्बित है, का निराकरण परस्पर उभयपक्षों की आपसी सहमति से किया जायेगा।उभयपक्षों से अपील की गई है कि जो पक्षकारगण अपने प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति समझौते से कराना चाहते हैं, वे अपने प्रकरणों को लोक अदालतों के माध्यम से निराकरण के आशय का सहमति पत्र सम्बन्धित न्यायालय में, जहां उनका प्रकरण विचाराधीन हो, आवेदन कर सकते हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि अधिक जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर उज्जैन में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment