शाजापुर|पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तहत मो.बड़ोदिया विकासखण्ड, शुजालपुर विकासखण्ड एवं कालापीपल विकासखण्ड क्षेत्र में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रमोद गुप्ता द्वारा मतदान की समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व समस्त प्रकार की देशी एवं विदेशी मदिरा के क्रय एवं विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश जारी किए गए है।उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में 5 फरवरी 2015 को मो.बड़ोदिया विकासखण्ड तथा तृतीय चरण में 22 फरवरी 2015 को शुजालपुर विकासखण्ड एवं कालापीपल विकासखण्ड में प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इन क्षेत्रो में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए मतदान की समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व अर्थात जिन क्षेत्रो में 5 फरवरी को मतदान है उन क्षेत्रो में 3 फरवरी तथा जिन क्षेत्रो में 22 फरवरी को मतदान है उन क्षेत्रो में 20 फरवरी को शाम 5 बजे से मतदान समाप्ति तक समस्त प्रकार की देशी एवं विदेशी मदिरा के क्रय एवं विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment