उज्जैन। आज शहर में मुस्लिम समाज का जुलुस निकला। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर चांद की 12 तारीख, रविवार को मुस्लिम समाज ईद मिलाद-उन-नबी मना रहा हे। इस दोरान आज सुबह समाज का जुलूस निकाला। सीरत कमेटी उज्जैन के अध्यक्ष हाजी शाकिरभाई खालवाले ने बताया शहरकाजी खलीकुर्रेहमान की अगुवाई में जामा मस्जिद से सुबह 9 बजे जुलूस शुरू हुआ। जामा मस्जिद से भार्गव मार्ग, केडी गेट, कमरी मार्ग, गुदरी चौराहा, तोपखाना, नईसड़क, मिर्जा नईमबेग मार्ग छत्रीचौक होते हुए पुन: जामा मस्जिद पर समाप्त होगा। जुलूस में झांकियां भी निकाली गई। तथा 5 जनवरी को रात 9 बजे से टंकी चौक पर जलसा होगा। हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जुलुस निकला
उज्जैन। आज शहर में मुस्लिम समाज का जुलुस निकला। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर चांद की 12 तारीख, रविवार को मुस्लिम समाज ईद मिलाद-उन-नबी मना रहा हे। इस दोरान आज सुबह समाज का जुलूस निकाला। सीरत कमेटी उज्जैन के अध्यक्ष हाजी शाकिरभाई खालवाले ने बताया शहरकाजी खलीकुर्रेहमान की अगुवाई में जामा मस्जिद से सुबह 9 बजे जुलूस शुरू हुआ। जामा मस्जिद से भार्गव मार्ग, केडी गेट, कमरी मार्ग, गुदरी चौराहा, तोपखाना, नईसड़क, मिर्जा नईमबेग मार्ग छत्रीचौक होते हुए पुन: जामा मस्जिद पर समाप्त होगा। जुलूस में झांकियां भी निकाली गई। तथा 5 जनवरी को रात 9 बजे से टंकी चौक पर जलसा होगा।
Labels:
प्रदेश
Location:
Ujjain, Madhya Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment