टायर फटने से बस खाई में गिरी, दो महिलाओं की मौत

Ujjain News उज्जैन। शहर में आये दिन बस दुर्घटनाए हो रही हे और प्रशासन हे की कुंभकर्णीय नींद में सो रहा हे। नागदा रोड पर कल सुबह एक बस खाई में गिर गई। जिसमे दो महिला की मौत हो गई। वहीं दो बच्चों सहित 33 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार ए.के. मिश्रा व  टी.आई. एस.सी. शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसा टायर फटने से हुआ है। इंगोरिया पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंगोरिया थाना के टी.आई. शर्मा के अनुसार एकता बस ट्रेवल्स क्रमांक एमपी 10 पी 0255 जावरा से उज्जैन चलती है। सुबह लगभग 11:30 बजे इंगोरिया के समीप मोड़ पर अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और वह 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना का पता चलते ही  मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना  में घट्टिया स्थित टीपूखेड़ा की शांतिबाई पति सेवाराम (40 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं खेड़ाबोर मुंडला की रेशमबाई पति पूनालाल कीर (70 वर्ष) की उज्जैन ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दोनों महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना में जहांगीरपुर के 5 वर्षीय विशेष पिता जालम सिंह और 6 साल के सरफराज पिता हुसैन सहित 33 से ज्यादा घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

No comments:

Post a Comment