आस्ट्रेलिया के जंगलों में फैली भीषण आग

 सिडनी। आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग विकराल रूप लेती जा रही है और इसने नए इलाकों को अपने जद में ले लिया है। प्रभावित इलाकों के हजारों लोगों को घर-बार छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर पलायन करना पड़ रहा है। हालांकि, अभी तक किसी के मरने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं आई है।अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक शुष्क मौसम और तकरीबन 38 डिग्री सेल्सियस तापमान बचाव कर्मियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। तकरीबन दो हजार कर्मचारियों और दर्जन भर से ज्यादा विमानों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है।राज्य अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता डैनियल हैमिल्टन ने बताया कि जंगल की आग से दक्षिण आस्ट्रेलिया की एडिलेड की पहाडि़यां सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। इस इलाके में पांच घर खाक हो चुके हैं, जबकि सैंकड़ों पर खतरा मंडरा रहा है। शनिवार को हवा के रुख में बदलाव के पूर्वानुमान के बाद लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। दक्षिण आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जे वेदरिल ने चेतावनियों पर अमल करने का आह्वान किया है। विक्टोरिया में भी हालत गंभीर है। राज्य अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता मारियो जुरेब ने बताया कि शुक्रवार से अब तक आग की 300 घटनाओं पर काबू पाया जा चुका है। वर्ष 2009 के जंगल की आग की घटना में 173 लोगों की मौत हुई थी।

No comments:

Post a Comment