विदिशा | कलेक्टर एवं विदिशा नगरपालिका परिषद के प्रभारी अधिकारी श्री एमबी ओझा ने शुक्रवार को निकाय अमले की बैठक आहूत कर उन्हें स्पष्ट शब्दों में सचेत करते हुए कहा कि अमले के द्वारा किए जा रहे साफ सफाई के कार्य स्पष्ट परलिक्षित हो। उन्होंने उपस्थिति सुनिश्चित कराने की भी हिदायत दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि धूल साफ करने वाली मशीन का उपयोग रोज किया जाए। उन्होंने ईदगाह चौराहे से पीतल मील चौराहा और चरण तीर्थ मार्ग पर उक्त मशीन से साफ सफाई का कार्य किया जाए। निकाय के भण्डार प्रभारी से उन्होंने कहा कि निकाय के पास कुल कितने वाहन, मशीने है और उनमें से कितने बिगडे है की सूची तैयार कर अपर कलेक्टर को उपलब्ध कराई जाए। विदिशा नगर में साफ-सफाई के लिए और क्या-क्या प्रबंध सुनिश्चित किए जा सकते है के संबंध में स्वंयसेवी संस्थाओं के उपस्थित प्रतिनिधियों से भी विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्यतः नालो की साफ-सफाई, कचरा उठाने और परिवहन के अलावा सड़को की साफ सफाई इत्यादि बिन्दु शामिल है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नगर में मुख्य मार्ग के किनारे जहां कही बिना अनुमति के रेत, गिट्टी अथवा अन्य निर्माण सामग्री संधारित पाई जाएगी तो संबंधित स्वामित्व के खिलाफ कठोर कार्यवाही के साथ-साथ सामग्री जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला खनिज अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिए कि हर रोज शहर के प्रमुख मार्गो का निरीक्षण करें और कही पूर्व उल्लेखित सामग्री पाई जाती है तो जप्त करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर चेम्बर में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment