कृत्रिम उपकरणों का निःशुल्क वितरण

 रायसेन | सिलवानी में सामाजिक न्याय विभाग रायसेन द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में सिलवानी एवं आस-पास के क्षेत्र से आए निःशक्तजनों का परीक्षण कर उपकरण वितरित किए गए। शिविर में जिला चिकित्सालय से आए चिकित्सक डॉ जितेंद्र चौधरी अस्थी रोग विशेषज्ञ तथा नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. विवेक व्यास ने निःशक्त मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक श्रीमती प्रमिला वायकर, बीएमओ डा. एचएन मांडरें एवं सीएमओ विष्णु प्रसाद भद्रकारिया उपस्थित थे। मरीजों के परीक्षण के उपरांत ट्राईसिकल, स्ट्रिक, श्रवण मशीन, केलीपर आदि सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में 53 निःशक्तजनों का पंजीयन कर कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया। वितरित उपकरणों में 15 ट्राईसिकल, 6 व्हीलचेयर, 20 श्रवण मशीन, 10 केलीपर तथा एक कृत्रिम हाथ उपकरणों का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment