हांगकांग। लोकतंत्र समर्थक हांगकांग के मीडिया दिग्गज जिमी लई के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम से हमला किया। लोकतंत्र बहाली की मांग को लेकर हांगकांग में आयोजित प्रदर्शन के दौरान जिमी को गिरफ्तार भी किया गया था।जिमी के कोलून इलाके में स्थित घर पर रविवार को स्थानीय समय के अनुसार आधी रात के बाद तकरीबन डेढ़ बजे हमला किया गया। एक कार चालक ने उनके घर पर बम फेंक कर फरार हो गया। हालांकि, इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। तकरीबन 20 मिनट बाद नेक्स्ट मीडिया लिमिटेड की इमारत पर उसी तरीके से हमला किया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हमले में दो कारों का इस्तेमाल किया गया। बाद में इन कारों जली अवस्था में बरामद किया गया। जिमी को इसके पहले भी निशाना बनाया जा चुका है।जिमी पिछले साल दिसंबर में नेक्स्ट मीडिया के अध्यक्ष और लोकतंत्र समर्थक एप्पल डेली के प्रकाशक के पद से हट गए थे। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। नेक्स्ट मीडिया के प्रवक्ता मार्क सिमॉन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हांगकांग में प्रेस को डराने-धमकाने का प्रयास है।लोकतंत्र समर्थक मीडिया दिग्गज के घर पर हमला
हांगकांग। लोकतंत्र समर्थक हांगकांग के मीडिया दिग्गज जिमी लई के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम से हमला किया। लोकतंत्र बहाली की मांग को लेकर हांगकांग में आयोजित प्रदर्शन के दौरान जिमी को गिरफ्तार भी किया गया था।जिमी के कोलून इलाके में स्थित घर पर रविवार को स्थानीय समय के अनुसार आधी रात के बाद तकरीबन डेढ़ बजे हमला किया गया। एक कार चालक ने उनके घर पर बम फेंक कर फरार हो गया। हालांकि, इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। तकरीबन 20 मिनट बाद नेक्स्ट मीडिया लिमिटेड की इमारत पर उसी तरीके से हमला किया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हमले में दो कारों का इस्तेमाल किया गया। बाद में इन कारों जली अवस्था में बरामद किया गया। जिमी को इसके पहले भी निशाना बनाया जा चुका है।जिमी पिछले साल दिसंबर में नेक्स्ट मीडिया के अध्यक्ष और लोकतंत्र समर्थक एप्पल डेली के प्रकाशक के पद से हट गए थे। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। नेक्स्ट मीडिया के प्रवक्ता मार्क सिमॉन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हांगकांग में प्रेस को डराने-धमकाने का प्रयास है।
Labels:
दुनिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment