खुलेगा एयर एशिया विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने का राज

 जकार्ता। एयर एशिया के विमान क्यूजेड 8501 के दुर्घटनाग्रस्त होने के दो सप्ताह बाद खोजी दल को बड़ी कामयाबी मिली। खोजी दल को इस विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डाटा रिकार्डर) और कॉकपिट वॉयस रिकार्डर मिल गया। इसके मिलने के बाद अब इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता चल सकेगा। इंडोनेशिया आथरिटी के मुताबिक फ्लाइट डाटा रिकार्डर अच्छी हालत में हैं। इसको जांच के लिए जकार्ता भेजा गया है। इंडोनेशिया नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के चीफ बम्बांग सोलेस्टयू के मुताबिक ब्लैक बॉक्स दुर्घटनाग्रस्त विमान के विंग से मिला है।

No comments:

Post a Comment