अमेरिकी -कमांडर रिश्र्वतकांड में दोषी पाया गया

लॉस एंजलिस। अमेरिकी नौसेना के एक कमांडर को रिश्वत लेने का दोषी पाया गया है। उस पर सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाओं के बदले रिश्वत लेने, लक्जरी होटलों में ठहरने और वेश्याओं की सेवा लेने का आरोप लगाया गया था।अमेरिकी नौसेना को सेवा मुहैया कराने वाली सिंगापुर की एक कंपनी से जुड़े इस रिश्वतकांड में कमांडर जोस लुइस सांचेज ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। इस कांड में वह गलती स्वीकार करने वाले नौसेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। मामले में अब तक पांच अधिकारी दोषी करार दिए जा चुके हैं।सैन डिएगो की संघीय अदालत में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, 42 वर्षीय सांचेज ने जहाजों के गोपनीय कार्यक्रमों और अमेरिकी नौसेना की दूसरी सूचनाएं ग्लेन डिफेंस मरीन एशिया को मुहैया कराई थीं। इसके बदले सिंगापुर की इस कंपनी ने सांचेज की यात्रा, उनके मनोरंजन और लक्जरी होटलों में ठहरने का पूरा खर्च उठाया था। यही नहीं उन्हें वेश्याएं भी मुहैया कराई गईं थीं।सांचेज को ये सारी सुविधाएं अप्रैल 2008 से अप्रैल 2013 के बीच सिंगापुर और एशियाई देशों की यात्रा के दौरान मिलीं। न्याय विभाग के सहायक अटार्नी जनरल लेस्ले काल्डवेल ने कहा, "कमांडर सांचेज ने अपने कमांड और देश को रिश्वत, लक्जरी होटल और वेश्याओं की सेवा के बदले बेच डाला।"

No comments:

Post a Comment