फ्रांस - पेरिस में आतंकी हमला, बारह की मौत

पेरिस। पेरिस में एक मैगजीन के ऑफिस पर बंदूकधारियों के हमले में बारह लोगों की मौत हो गई जबकि पांच के घायल होने की खबर है। मृतकों में दो पुलिसकर्मी सहित दस पत्रकार हैं। फ्रांस की मीडिया के मुताबिक यह हमला शार्ली हेब्डो नाम की मैगजीन के ऑफिस पर हुआ है। घटना के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांदा ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह आतंकवादी घटना है। इस मामले पर उन्होंने आपात बैठक बुलाई है।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में हुई इस आतंकवादी घटना पर शोक जताया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अत्याधुनिक हथियारों और रॉकेट लॉचर से लैस दो आतंकवादियों ने मैगजीन के दफ्तर में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग की । घटना के बाद दोनों आतंकवादी फरार हैं, इसे देखते हुए पेरिस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।शार्ली हेब्डो एक व्यंग्यात्मक मैगजीन है और यह साल 2002 में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने की वजह से भी चर्चा में रही थी। हाल ही में मैगजीन ने आतंकी संगठन आईएस के चीफ अबु बकर अल-बगदादी का भी कार्टून छापा था।बताया जा रहा है कि काले रंग के नकाब पहने कई हमलावर एके-47 लेकर इमारत में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इंग्लिश न्यूजपेपर 'द टेलिग्राफ' ने यूरोप1 न्यूज चैनल के पत्रकार के हवाले से लिखा है कि हमलावर चिल्ला रहे थे, 'पैगंबर का इंतकाम पूरा हुआ।' मैगजीन के कार्टूनिस्ट ने भी कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है।

No comments:

Post a Comment